Friday, November 24, 2023

लॉन्च हुई सबसे सस्ती Electric Bike, फुल चार्ज में दौड़ेगी 171km

 AMRAVATI CITY NEWS | इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Pure EV ने ग्राहकों के लिए एक नई Electric Bike लॉन्च कर दी है, इस बाइक का नाम है Pure ecoDryft 350. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कंपनी के ऑथोराइज्ड डीलर्स के जरिए बुक किया जा सकता है. अगर आप भी नई Electric Motorcycle खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये नई बाइक आप लोगों को पसंद आ सकती है क्योंकि कम कीमत में ये मोटरसाइकिल बढ़िया ड्राइवेंज रेंज ऑफर करती है.




कंपनी का कहना है कि Pure ecoDryft 350 बाइक के साथ ग्राहक 7 हजार रुपये की मंथली सेविंग कर पाएंगे, साथ ही ये बाइक आपको तीन अलग-अलग मोड्स में मिलेगी. कितनी है इस बाइक की कीमत और इस मोटरसाइकिल में क्या कुछ खास दिया गया है? आइए जानते हैं.

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.5kWh लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है जो 6 MCUs और 4 hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. इस मोटरसाइकिल के साथ आप लोगों को 75 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी जो 40Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में ये मोटरसाइकिल 171 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगी.


इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 30 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है, इस कीमत में ये बाइक Honda Shine, Hero Splendor और Bajaj Platina जैसी कम्युटर बाइक्स और Hop Oxo जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने की तैयारी में है.

Labels: , ,

Monday, October 30, 2023

AMRAVATI | ICC CRICKET WORLD CUP 2023 क्रिकेट सामन्यावर लाखोंचा सट्टा, हिशेब करताना बुकी झाला जेरबंद जितेश आडतियाला अटक : Mobil Laptop जप्त करण्यात आले

अमरावती : भारत-इंग्लंड दरम्यान झालेल्या वर्ल्ड कप मॅचवर स्थानिक महेशनगर येथे लक्षावधी रुपयांचा सट्टा खेळवला गेला. पोलिस आयुक्तांच्या सीआययू पथकाने केलेल्या कारवाईदरम्यान तो गोरखधंदा उघड झाला. रविवारी रात्री महेशनगर येथे झालेल्या या कारवाईदरम्यान जितेश रमनिकलाल आडतिया (५०, महेश नगर) याला अटक करण्यात आली. त्याच्याकडून लॅपटॉप, पेनड्राईव्ह, पाच मोबाइल असा ऐवज जप्त करण्यात आला. त्याच्याविरुद्ध राजापेठ पोलिसांत गुन्हा दाखल करण्यात आला. यंदाच्या वर्ल्ड कपमधील ही पहिली कारवाई ठरली आहे

जप्त करण्यात आलेले साहित्य.

CIU पथक पेट्रोलिंग करीत असतांना महेशनगर येथे जितेश आडतिया हा स्वतःच्या घरून भारत विरुद्ध इंग्लंड या वर्ल्ड कप क्रिकेट सामन्यावर मोबाइल फोन व लिंकच्या सहाय्याने बेटिंग घेऊन सट्टा खेळवत असल्याची माहिती त्यांना मिळाली. त्याआधारे तेथे धाड टाकली असता तो मोबाइलमधील गुगल क्रोममधील ओएसटीआयएन ७७७ या अॅपवर ऑनलाईन बेटिंग घेत असल्याचे दिसून आले. गैरकायदेशीर सॉफ्टवेअर बनवून ते लोकांना खरे आहे असे भासवून तो क्रिकेट मॅचवर फोन तसेच लॅपटॉपच्या सहाय्याने बेटिंग व हिशेब करताना मिळून आला. तसेच त्याच्या मोबाइलमध्ये क्रिकेट सामन्यावर बेटिंग घेऊन सट्टा खेळविल्याच्या रेकॉर्डिंग देखील दिसून आल्या.

विशाल थुनेजाकडे उतारा

आरोपी आडतिया याला अॅपबाबत विचारणा केली असता, खेळविल्या गेलेल्या बेटिंगचा उतारा आपण विशाल थुनेजा नामक व्यक्तीला देत असल्याची कबुली त्याने दिली. त्या व्यवहारामध्ये आपली भागीदारी असल्याचे देखील त्याने सांगितले. सठ्यांच्या हिशेबाची पाहणी केली •असता त्यात लाखो रुपयांची उलाढाल झाल्याचे दिसून आले.

रजिस्टरही जप्त

दोन अन्य मँचवर जे व्यवहार झालेत. ते लिहिलेले रजिस्टर, भारत विरुद्ध इंग्लंड मॅचदरम्यान व्यवहाराचे कागदे देखील जप्त करण्यात आली. पोलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी यांच्या मार्गदर्शनात क्रिमिनल इन्टेलिजन्स युनिटचे प्रमुख एपीआय महेंद्र इंगळे, पोलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमल्लू, अंमलदार सुनील लासुरकर आदींनी ही कारवाई केली.


Labels: , , ,

Sunday, October 29, 2023

IND vs ENG Playing 11: अश्विन या मोहम्मद शमी, इंग्लैंड के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? जानें संभावित प्लेइंग-11

 भारतीय टीम विश्व कप में अपना छठा मुकाबला रविवार (29 अक्तूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजयेपी इकान स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया की नजर टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत पर होगी। उसने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। वह जीत के क्रम को बरकरार रखने के लिए लखनऊ में उतरेगा।


दूसरी ओर, इंग्लैंड की बात करें तो गत विजेता टीम की हालत खराब है। उसका कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। यहां तक कि गेंदबाज भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। इस कारण इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ मैचों से दो-तीन बदलावों के साथ उतर रही है। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। उसके बाद उसने बांग्लादेश को हराकर वापसी की, लेकिन फिर हार का क्रम शुरू हुआ। उसे अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हरा दिया। अगर इंग्लिश टीम इस मैच में नहीं जीतती है तो विश्व कप से बाहर हो जाएगी
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 की बात करें तो भारतीय टीम एक बदलाव कर सकती है। हार्दिक पांड्या की चखने की चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई है और वह बंगलूरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। वहां उनकी देखभाल हो रही है। हार्दिक के बारे में कहा गया था कि वह लखनऊ में टीम से जुड़ जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। उनका खेलना इस मैच में भी संदिग्ध है। उनके स्थान पर पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव खेले थे और टीम संयोजन को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिला था
शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे। लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे। अश्विन की वापसी होती है तो शमी या सिराज में से किसी एक को बाहर होना पड़ेगा। इस बात की उम्मीद है कि लगातार मैच खेलने के कारण सिराज को आराम दिया जा सकता है। हालांकि, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की हालिया रणनीति को देखें तो दोनों टीम के साथ छेड़छाड़ को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में शमी को बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर किया जा सकता है।

लखनऊ में इस विश्व कप का यह चौथा मैच होगा। अब तक यहां तीन मैच खेले गए हैं। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम तीन में से दो मैचों में जीती है। अब तक 47 विकेट गिरे हैं। इनमें से 26 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। वहीं, 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हिस्से आए हैं। ऐसा माना रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन को उतारकर नई रणनीति अपनाने पर विचार कर रही है।

इंग्लैंड की टीम ने पिछले मैच में हैरी ब्रूक की जगह लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। ब्रूक ने 32 की औसत से इस विश्व कप में अब तक 128 रन बनाए। ऐसे में उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता है। अगर वह आते हैं तो लिविंगस्टोन को बाहर किया जा सकता है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Labels: