Friday, December 8, 2023

NEW DELHI | तीन साल में देश में ३५ हजार छात्रों ने की खुदकुशी


दि. ७ नई दिल्ली- २०१९ से २०२१ की कालावधि में देशभर में ३५ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने खुदकुशी की रहने की जानकारी केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में दी.सामाजिक भेदभाव से त्रस्त होकर अनुसूचित जाति- जनजाति के कितने विद्यार्थियों ने आत्महत्या की, इस प्रश्न पर केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग के राज्यमंत्री अबय्या नारायण स्वामी ने लोकसभा में नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो की आंकडेवारी के आधार पर यह जानकारी दी. लेकिन सामाजिक भेदभाव के कारण अनुसूचित जाति-जनजाति के कितने छात्रों ने आत्महत्या की, इस बाबत जानकारी उपलब्ध न रहने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि देश में २०१९ में १०३३५, वर्ष २०२० में १२५२६ और वर्ष २०२१ १३०८९ विद्यार्थियों ने आत्महत्या की. सामाजिक भेदभाव समाप्त करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग ने समुपदेशन केंद्र तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए विशेष उपाय योजना की है.