Saturday, December 9, 2023

Congress Hallabol Morcha Amravati City News: शीत सत्र पर कांग्रेस का हल्लाबोल मोर्चा 11 को, 10,000 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल


अमरावती. किसानों को नुकसान भरपाई, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन सरकारी कार्यालयों में रिक्त पद, राज्य के आंगनवाड़ी सेविका, मददनीस की समस्या आदि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है. जनता को हो रही समस्या सरकार तक पहुंचाने के लिए 11 दिसंबर को कांग्रेस नागपुर अधिवेशन पर मोर्चा निकालेगी जिसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को मोर्चे के नियोजन के लिए जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व वीरेंद्र जगताप की उपस्थिति बैठक ली गई.

बारिश से फसलों का हुआ भारी नुकसान
इस वर्ष खरीफ सिजन में शुरुआत में हुई अतिवृष्टि व उसके बाद बारिश की अनियमितता के चलते फसलों पर येलो मोजेक का आक्रमण, गुलाबी बोंडइल्ली का प्रादुर्भाव, जंगली जनावरों से नुकसान, लोडशेडिंग से कपास, सोयाबीन, धान, तुअर आदि फसले पूरी तरह बर्बाद हो गई है. रबी सिजन के धान, गेहूं व चना फसलों सहित संतरा, मोसंबी, आम, पपई, केला, गन्ने की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. 

किसानों को नहीं मिला बीमा लाभ

केंद्र व राज्य सरकार की नियति में भ्रांति के कारण खरीफ मौसम की क्षतिग्रस्त फसलों के लिए सूखा घोषित नहीं किया गया. साथ ही सरकारी स्तर से कोई आर्थिक सहायता या फसल बीमा भी नहीं दिया गया. चूंकि यह सरकार किसान विरोधी है, इसलिए उनसे किसी तरह की मदद की उम्मीद नहीं है. साथ ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, इसलिए प्रांतीय अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर इस दुष्ट, बदमाश और चालबाज सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नागपुर अधिवेशन पर हल्लाबोल मोर्चो का आयोजन किया जा रहा है. 

बैठक में जिला समन्वयक किशोर गजभिये, मोहम्मद बदरू जमा, किरण कुमरे, संजय बोडके, महेश गणगणे, बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, सुधाकर भारसाकडे, हरि मोहोड, कांचनमाला गावंडे, प्रदीप देशमुख, प्रवीण मनोहर, रामेश्वर अभ्यंकर, मुकद्दर खां पठाण, बालासाहेब हिंगणीकर, दयाराम काले, श्रीकांत गावंडे, संजय वानखडे मार्डिकर, गिरीश कराले, प्रदीप देशमुख, सुनील गावंडे, रामेश्वर अभ्यंकर, दिलीप कालपांडे, साहेबराव भदे, मुकुंदराव देशमुख, सतीश पारधी, समाधान दहातोंडे, सुरेश आडे, मयूर देशमुख, वैभव मलवार, श्रीनिवास सूर्यवंशी, अमोल होले, गणेश आरेकर, मनोज गेडाम, अमोल चिमोटे, अमोल बोरेकर, नंदकिशोर यादव उपस्थित थे. 

नियोजन के लिए विधानसभा निहाय निरीक्षक घोषित

11 दिसंबर के हल्लाबाल आंदोलन के नियोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आठ विधानसभा निहाय निरीक्षक घोषित किए गए. जिसमें अमरावती के लिए अशोक बोबडे, बडनेरा अविनाश देशमुख, धामणगांव राहुल ठाकरे, दर्यापूर बदरू झामा, तिवसा किरण कुमरे, मेलघाट अब्दुल जब्बार, अचलपुर संजय बोडखे, मोर्शी महेश गनगणे का समावेश है.